Posts

एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी में सफर करना हुआ और महंगा।

Image
एक्सप्रेस  ट्रेन की जनरल बोगी में सफर करना हुआ और महंगा। कोरोना काल में मजदूर और मध्यम वर्ग के रेलयात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेन  की जनरल बोगी की सफर महंगा पड़ रहा है। ट्रेन की जनरल बोगी के अलावा यात्रियों को 30 रुपये ज्यादा का आरक्षण शुल्क भी देना पड़ रहा है। समान्य दिनों में रायपुर से कोरबा जाने के लिए यात्रियों को 55 रुपये देना होता था। लेकिन इस कोरोना काल में यही टिकट 85 रुपये में यात्रियों को लेना पड़ रा है। रेल यात्रियों को सामान्य दिनों की तुलना में एक्सप्रेस के जनरल बोगी में यात्रा से लोगो को अतरिक्त आर्थिक भार उठाना पड़ रहा है। गौरतलब है की की रेलवे ने कोरोना काल में स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में स्पेशल सेकंड   सिटिंग सिस्टम की व्यवस्था की गई है । जिसके तहत स्पेशल एक्सप्रेस  ट्रैन में यात्रियों को सफर सफ़र का अवसर तभी मिलेगा जब वी इसे आरक्षित करेंगें। इस शर्त के चलते मध्यम वर्ग के लोगो को आर्थिक चपत लग री है ।जबकि रायपुर-केवीट डेमू लोकल में सामान्य दिनों की ही तरह टिकट का भाड़ा है जो कि यात्री टिकट काउंटर से लेकर यात्रा कर रे है। ऐसे में सवाल उठता है कि केवल एक्सप्रेस की जनरल बोगी में ही

कोविड 19: मास्क पहनते समय भूल कर भी ना करे ऐसी गलती

Image
 कोविड 19: मास्क पहनते समय भूल कर भी ना करे ऐसी गलती। इस कोरोना काल में सभी को मास्क पहनना जरूरी है । साथ ही सेनिटाइजर और सोशल distancing भी जरूरी है। लेकिन WHO ने बताया कि अक्सर लोग मास्क को पहनने में बहुत गलती कर रे ह  जो कि उनके लिए सुरक्षित नही है । आईये जानते है कि लोग क्या  गलती कर रे है । नाक के नीचे मास्क का पहनना : अक्सर लोग मास्क की नाक के नीचे से ही पहनते है जो कि गलत तरीका है।  व्यक्ति नाक से ही सांस खींचता और छोड़ता है। इसलिए मास्क पहनते समय ध्यान रखें कि आपका नाक और मुंह दोनों ढके होने चाहिए। लेकिन कई लोग सुविधा को देखते हुए मास्क को पहनते समय अपनी नाक बाहर निकाल लेते हैं, जो गलत है।  मास्क का ढीला पहनना: अक्सर लोग मास्क को ढीला पहनना सुरु कर देते है । जो कि  गलत तरीका है। मास्क पहनते समय ध्यान रखें कि मास्क व्यक्ति के चेहरे से चिपका हुआ होना चाहिए, ताकि ऊपर, नीचे या किसी भी दिशा से वायरस आपकी नाक और मुंह में प्रवेश न कर सकें। लेकिन कई लोग ढीला मास्क पहन रहे हैं। बार बार मास्क का उतारना: देखा जा रहा है कि लोग एक दूसरे से बात करते समय मास्क को चेहरे से हटा देते हैं। जो कोर

व्हाट्सएप और व्हाट्सएप बिज़नेस में अन्तर ।

Image
 व्हाट्सएप और व्हाट्सएप बिज़नेस में अन्तर । व्हाट्सएप और व्हाट्सएप बिज़नेस में अन्तर और क्या ह इसके फायदे आईये जनते है । भारत के साथ साथ और भी कई देशों मे भी व्हाट्सएप  बहुत फैमस है जहां व्हाट्सएप एक परिवार के कई लोंगो को जोड़ने के काम करता है व्हाट्सएप के कई अरबो यूज़र्स एक्टिव है ।   वहीं व्हाट्सएप छोटे व्यवसायों के विकास के लिए व्हाट्सएप बिजनेस के जरिए कई अवसर प्रदान कर रहा है. व्हाट्सएप बिजनेस का मकसद बिजनेस और ग्राहकों को जोड़ना है. ऐप को खास तौर पर छोटे व्यवसायों को ग्राहकों के साथ संवाद बनाने और उनके ऑर्डर्स को मैनेज करने के लिए डिजाइन किया गया है। व्हाट्सएप बिज़नेस आखिर है क्या ? मोटे तौर पर व्हाट्सएप बिजनेस को छोटे बिजनेस मालिकों के लिए बनाया गया है. व्हाट्सएप के माध्यम से आप वेबसाइट और ईमेल एड्रेस जैसी महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करने के लिए एक बिजनेस प्रोफाइल बना सकते हैं। इसका यूज अपने प्रोडक्ट्स को दिखाने के लिए कैटलॉग बनाने के लिए कर सकते हैं. अपने प्रोडक्ट की वैराइटी शेयर कर सकते हैं, ऑर्डर ले सकते हैं. साथ ही ग्राहकों के सवालों के जवाब दे सकते हैं। क्या ह व्हाट्सएप और व्हाट्सएप

पंजाब : पंजाब में पकड़ी गई 5.39 लाख की नकली नोट , आरोपी भाग निकले ।

Image
 पंजाब : पंजाब में पकड़ी गई 5.39 लाख  की नकली नोट , आरोपी भाग निकले  । चंडीगढ़: चंडीगढ़ के फरीदकोट में सीआईए के ऑफ़सर ने  तहरीर के आधार पर नाकाबंदी करके 5 लाख 38 हजार 900 रुपये की नकली मुद्रा सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। उसके दो साथी मौका पाकर भाग खड़े हुए। पुलिस ने अपराधियों के पास से एक कंप्यूटर भी जब्त किया है। उनके खिलाफ थाना जैतो में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस लाइन में एसपी सेवा सिंह मल्ली ने मीडिया को बताया कि सीआईए कर्मचारी जैतो के इंस्पेक्टर एसआई कुलबीर चंद ने दोषियों के बारे में तहरीर प्राप्त की थी। साथ ही, उसे पता चला कि गुरुहरसहाय, राजपाल, गुरमीत सिंह, विजय और जैतो, रोडिकपुरा निवासी, जसवंत सिंह, उर्फ ​​राजा, नकली पैसे तैयार करते हैं और सप्लाई करते हैं। वह बाइक और एक एक्टिवा पर मुक्तसर से जैतो आ रहा है। उनके नेतृत्व वाली पुलिस पार्टी ने तहरीर के आधार पर नाकाबंदी कर दी। इसके कारण, बाइक सवार राजपाल और जसवंत सिंह राजा को नियंत्रित किया गया। दोनों के पास से कुल 36 हजार नकली करेंसी बरामद हुई। वहीं, कार्यकर्ता सवार गुरमीत सिंह और विजय कुमार मौके पर फरार हो गए। मीडिया रि

यूपी:पुलिस ने किया अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश

Image
यूपी:पुलिस ने किया अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश। पुलिस ने यूपी के हापुड़ में अवैध हथियार बनाने वाली कंपनी का भांडा  फोड़ा है इसमें पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।   हापुड़, प्रदीप भट्ट:  उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद अवैध हथियार बनाने वाले चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से अवैध हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया है. स्वाट टीम के साथ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध रूप से हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 44 अवैध हथियार, 34 जिंदा और 4 खोखा कारतूस के साथ शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. बड़ी कंपनियों से हैं संबंध   पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार आरोपी पहले मेरठ में काम करते थे लेकिन पुलिस की भनक लगने के चलते इन लोगों ने बहादुरगढ़ क्षेत्र में उपकरण बनाने का कार्य शुरू किया. इनके बड़ी-बड़ी कंपनियों से संबंध हैं और ये लोग 70 से 80 हजार में पिस्टल और 2 से 10 हजार तक तमंचे की बिक्री करते हैं. अधिकारी ने बताया कि इनके तार काफी दूर-दूर तक फैले हैं और कई सहयोगियों के ना

बिहार के नालंदा में एक एम्बुलेंस ने खड़ी ट्रक को मारी टकर 4 लोगो की मौत और 3 हुए घायल

Image
 बिहार के नालंदा में एक एम्बुलेंस ने खड़ी  ट्रक को मारी टकर  4 लोगो की मौत और 3 हुए घायल । बिहार के नालंदा से एक बड़ी खबर आ रही है । जिले के चंडी थाना  में एक ट्रक खड़ी थी तभी अचानक एक एम्बुलेंस उस खड़ी ट्रक को जबरदस्त टक्कर मार दी । इस टक्कर के दौरान एम्बुलेंस म मौजुद  एक ही परिवार के 4 लोगो की मौत हो गयी और 3 लोग घायल हो गए ।                     इस घटनाक्रम के बारे बताया जा रा है की नगर थाना के  इलाके के  चैनपुरा गांव निवासी वीरू पासवान की पत्नी शोभा देवी रविवार की देर रात छत से गिर गई थी। जिसे इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया था। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे विम्स रेफर किया गया।  एंबुलेंस चालक मरीज को विम्स ना ले जाकर पटना ले जा रहा था। बिहार नालंदा अम्बुलेंस की टक्कर 4 की मौत ,3 घायल। इसी दौरान चंडी थाना इलाके के गौढ़ापर गांव के समीप एंबुलेंस चालक ने लापरवाही से खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। इससे एंबुलेंस पर सवार घायल मरीज शोभा देवी उसके पति वीरू पासवान, सुदामा पासवान और आशा देवी की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि इस हादसे में एम्बुलेंस पर सवार बालेश्वर पासवान, सरिता देवी और संस

IPL2020:7ऐसे बड़े खिलाडी जिन्होंओ अपना नाम इस साल के IPL से वापस लिया है।

Image
 IPL2020:7ऐसे बड़े खिलाडी जिन्होंओ अपना नाम इस साल के IPL से वापस लिया है आईपीएल 2020 इस साल कोरोना की मुश्किल समय में भारत म ना  हो कर uae म हो रा है तो इसी बीच कई बड़े खिलाड़ी इस साल के आईपीएल से अपना नाम वापस ले चूके है आईये जानते है की कोंन है वो खिलाडी।  1.सुरेश रैना :(csk)                                   Ipl2020 में अपना नाम वापस लेने वाले खिलाड़ियों में से सुरेश रैना बहुत बड़ा नाम है जो की csk के लिए खेलने वाले थे जो कि ११ करोड़ की राशी में retain किये गए थे ।  उन्होंने अपने  व्यक्तिगत कारणों से   uae से भारत वापस आ गए है । अभी टीम ने उनकी रिप्लेसमेंट का खिलाड़ी एलान नही किया ह ।   2.जेसन रॉय (Delhi capital):   दिल्ली के लिए बुरी खबर आई कि जेसन रॉय मेनचेस्टर म प्रैक्टिस के समय चोटिल हो गए । इसके बाद जैसन ने अपना नाम वापस ले लिया । एनरिक नॉर्खिया को टीम में शामिल करना पड़ा है। 3.क्रिश वोक्स (दिल्ली कैपिटल): क्रिस वोक्स इस साल होंने वाले आईपीएल से निजी कारणों से अपना नाम वापस ले लिया ह ।  ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर साउथ अफ्रीकाई गेंदबाज  एनरिक नॉर्खिया को टीम